झुंझुनूताजा खबर

बड़बर के शहीद की मूर्ति पर धरना समाप्त

डिप्टी के तीन दिन में अपराधियों को तीन दिन में पकड़ने के आश्वासन पर उठाया धरना

बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] बड़बर गांव के शहीद नरेंद्र सिंह तंवर की मूर्ति को16 अगस्त की रात को अज्ञात अपराधियों ने खण्डित कर दिया था। 6 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई। इस बात को लेकर आम आदमी में रोष व्याप्त है। सोमवार को शहीद नरेंद्र सिंह तंवर की प्रतिमा स्थल करणी सेना सहित अनेक संगठनों ने धरना प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की। और अपराधियों को पकड़ने पर ही धरना देने की चेतावनी दी। धरने पर सरपंच विनोद कुमार मिश्रा , राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा, जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह सूरजगढ़, कुलदीप सिंह छापड़ा, पिलानी अध्यक्ष संजयसिंह, बुहाना अध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर, विकास भालोठिया, सुबेदार सूरत सिंह, सुबेदार अजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ता के साथ डिप्टी गोपाल सिंह ढाका, प्रशिक्षु डिप्टी कृष्ण राज जांगिड़, सीआई चौथमल धरना स्थल पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। और तीन में अपराधियों को पकड़ने की बात पर धरना हटाने की घोषणा की ।

Related Articles

Back to top button