ताजा खबरसीकर

सीकर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने किया ध्वजारोहण, हर्षाेल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

72वां स्वतन्त्रता दिवस आज बुधवार को जिलेभर में धूमधाम, उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने ध्वजारोहण किया। खण्डेला ने इस दौरान संचित निरीक्षक जितेन्द्र नावरिया के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात् सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरूष होमगार्ड, स्काउट व गाइड, एनएसएस, एनसीसी, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, भूतपूर्व सैनिकों, सेंट मेरी व प्रिंस स्कूल के बैण्ड आदि 15 टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए जिले वासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई दी और कहा कि लाखों जवानों व स्वतंत्रा सैनानियों के प्रयासों एवं बलिदान से हमें आजादी मिली है। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को हमेशा सदैव याद रखा जायेगा। हमे अपने देश की आजादी पर गर्व है। हम इसके महत्व को समझते हुए देश की एकता व अखंडता के लिए सतत एवं हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश के नौजवान रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त कर तेजी से आगे बढ रहा है। विभिन्न विभागों में चल रही जन कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यों से आम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना, राजश्रीयोजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, गौरव पथ, मुख्यमंंत्री जलस्वावलम्बन योजना, राजस्व लोक अदालत- न्याय आपके द्वार सहित अनेक योजनाएं चालायी जा रहीं है जो आम आदमी के जीवन से सीधे ही जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि जल संग्रहण में राजस्थान देश में एक नम्बर पर है। बालिकाओं के शिक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में पांचवें स्थान पर है। राज्य सरकार योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़काें का विस्तार, गैस वितरण, अन्नपूर्णा भण्डार, कौशल विकास, नवीन पशु चिकित्सालय, ग्रामीण विकास एवं बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जय प्रकाश ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने शहीद वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सैनानियों का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। इनके अलावा विभागीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 62 अधिकारियों, कर्मचारियों, वस्तु एवं सेवा कर एवं संस्थाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न 22 स्कूलों के 800 बच्चों द्वारा शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। देश भक्ति से ओत-प्रोत राधाकृष्ण मारू राजकीय स्कूल की 50 बालिकाओं द्वारा ‘स्वर्ग से सुन्दर देश हमारा भारत जिसका नाम एवं राजकीय बालिका विद्यालय बजाज रोड़ की बालिकाओं ने राजस्थानी परम्परागत परिधान में सजी छात्राओं ने ‘आयों रे शुभ दिन आयों रे ’ बहुरंगीय सांस्कृतिक सुन्दर प्रस्तुतियाें से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही भारतीय पब्लिक स्कूल की राजस्थानी परम्परा की वेश-भूषा में सजी बालिकाओं ने ‘देश थोड़ी सी धूल, वन्दे मातरम् ’ की प्रस्तुती में विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर तिरंगे को लहराने पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़हाट से उत्साह-वर्धन किया व बालकों द्वारा विभिन्न शारीरिक प्रदर्शन किये जबकि सेंट मेरी स्कूल के बैण्ड वादकों ने मधुर वादन किया गया। आवाज के धनी एवं सेवानिवृत शिक्षक हाजी नूर मोहम्मद पठान नेे राष्ट्रीय पर्व समारोह का संचालन 74वीं बार किया। दिलकश आवाज और शेर-ओ-शायरी के जरिये लोगों का मन मोहने वाले नूर मोहम्मद पठान यहां स्वतन्त्रता दिवस व गणतन्त्र दिवस समारोहों का संचालन करते आ रहे हैं। सरोज लोयल, राकेश लाटा ने मंच संचालन में सहयोग किया। समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष हरीराम रणवां, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, सभापति, जीवण खॉ, उपजिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखू, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, सीईओ अनुपम कायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्षद, पंचायत समिति, जिला परिषद के सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शहीद वीरांगनाएं, स्वतंत्रता सैनानी, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button