ताजा खबरसीकर

आर्मी मैन ने बिना दहेज के शादी कर समाज के समक्ष प्रस्तुत किया शानदार उदाहरण

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] आये दिन शादी मे खर्च होने वाले बेशुमार रूपए व शादी समारोह में बढ़ते खर्चें तथा दहेज मे बढ़ती शानो शौकत के बीच जब बिना दहेज के और बाटके में एक रूपया शगुन का लेकर शादी करें तो समाज में कुरीतियों को रोकने व बढ़ावा ना देने का इससे बढ़िया उदाहरण नहीं मिल सकता है । जी हां, ऐसा उदाहरण समाज के समक्ष एक आर्मी मैन ने प्रस्तुत किया है । सामाजिक कार्यकर्ता धाभाईयो की ढाणी निवासी मनोज कुमार गौड़ ने बताया कि गांव धाभाईयो की ढाणी निवासी आर्मी में लेब अधिकारी सुभाष धाभाई सुपुत्र बनवारी लाल धाभाई की शादी 15 मार्च को सेवानिवृत अध्यापक प्रभात कसाना की सुपुत्री सीमा कसाना निवासी बघेरा(झुंझनू) से हुई । जिसमे आर्मी मैन सुभाष ने शादी में दहेज लेने से साफ साफ इनकार करते हुए शगुन के रूप में बाटके में एक रूपया लिया।

Related Articles

Back to top button