अपराधचुरूताजा खबर

पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले धरे गए शातिर बदमाश

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के चार आरोपियों को हथियार व वाहन सहित किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद ने प्रेस वार्ता कर राजस्थान व महाराष्ट्र में की गई दो हत्या व लूट की वारदातों का किया खुलासा

सरदारशहर, [जगदीश लाटा] पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को वारदात से पहले ही सलाखों के पीछे भेज कर बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सरदारशहर थाने में मंगलवार सायं चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सरदारशहर पुलिस ने लूट की वारदात करने की फिराक घूम रहे अंतर्राज्यीय गैंग के 4 आरोपियों को हथियार व वाहन सहित गिरफ्तार कर उनके नापाक मंसूबों को धराशाई कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी जगतार सिंह पुत्र जागीर सिंह सिख निवासी उदोनांगल अमृतसर पंजाब, ओमप्रकाश उर्फ ओपी पुत्र महावीर मेघवाल निवासी गांगियासर झुंझुनू, आशीष पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी धरमोली सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश व सूर्य प्रकाश पुत्र जय प्रकाश पांडेय निवासी दुबेपुर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश आदतन अपराधी है, जिन्हें पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लोहे का छोरा, मिर्च पाउडर व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में आशीष यादव ने भीलवाड़ा निवासी चेतन की व्हाट्सएप ग्रुप में मामूली बोलचाल होने पर पीट पीट कर हत्या कर दी और फरारी काटने के लिए महाराष्ट्र चला गया। उक्त आरोपी 29 अगस्त को दीपक विष्णु दाभाड़े निवासी धुले सिटी महाराष्ट्र की स्विफ्ट कार किराए पर लेकर महाराष्ट्र से रवाना हुए और एमपी बॉर्डर के किनारे दीपक विष्णु की गला घोट कर हत्या की और शव को रास्ते में फेंक दियाऔर कार व सामान लूटकर किसी वारदात की फिराक में सरदारशहर आ गये। आरोपी सरदारशहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने ही वाले थे कि मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए वारदात करने से पहले ही आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर एक बड़ी वारदात को होने से टाल दिया। उक्त कार्रवाई में थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई, एएसआई जय सिंह, कांस्टेबल नंदलाल, सत्यप्रकाश, रामचंद्र बुडानिया, धर्मेंद्र कुमार व साइबर सेल चूरू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी दिगंत आनंद ने पुलिस की सूझबूझ के लिए जहां पूरी टीम को धन्यवाद दिया वहीं कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों के पदोन्नति करने की भी बात कही।उल्लेखनीय है कि सीआई सतपाल विश्नोई जब से सरदारशहर थाने की जिम्मेदारी संभाली है,तब से अपराधियों के हौंसले परस्त हैं वहीं इनकी टीम क्षेत्र की हर गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए हैं जिससे अभी क्षेत्र में चारों तरफ शांति है और आमजन चैन की नींद सो रहा है। बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उक्त आरोपी गैंग बनाकर पहले रेकी करते हैं फिर हथियारों के बल पर डरा धमका कर हत्या, डकैती व लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग जगहों पर फरार हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button