झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु श्री जेजेटी विश्वविद्यालय का एडीफॉय पाथ हैदराबाद के साथ गठबंधन

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष विनोद टीबड़ेवाला के निर्देशन में

झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2009 में समाज के सभी वर्गों के बीच शिक्षा प्रदान करने हेतु झुंझुनू जिले के चुडेला ग्राम में हुई थी तथा यह विश्वविद्यालय निरन्तर रूप से युवाओं, महिलाओं व समाज के शिक्षा से वंचित वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रशिक्षण अनुसंधान एवं उद्यमिता विकास, कौशल प्रदान करने के लिए प्रयासरत है तथा शिक्षा जगत के विभिन्न वर्गों में जैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मास्युटिकल और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर उभरती औद्योगिक आवश्यकताओं व्यावसायिक अवसरों और अनुसंधान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह मानवीय संसाधनों की नवीन शाखाओं को विकसित करता है तथा विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान पर जोर देता है जो नौकरी तलाशने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले होंगे। विश्वविद्यालय केवल एक परीक्षा निकाय नहीं है बल्कि, “अच्छे नागरिकों की एक नर्सरी है।”

अपने सपने को साकार करने हेतु एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु विश्वविद्यालय के अध्यक्ष विनोद टीबड़ेवाला के निर्देशन में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार ने एडीफॉय पाथ, हैदराबाद जो कि एक वैश्विक ऑनलाईन शिक्षण मंच है तथा एक हाइब्रिड ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में, पारम्परिक शिक्षण विधियों और ई-लर्निंग टूल के एक अद्वितीय संयोजन के माध्यम से जीवन को बदलने वाले कैरियर विकास की कल्पना करता है, यह प्लेटफॉर्म नौकरी प्राप्त करने हेतु विशिष्ट कौशल प्रदान करता है के साथ विश्वविद्यालय ने सहभागिता व गठजोड़ किया है ताकि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारा जा सके तथा नौकरी प्राप्त हेतु कौशल प्रदान किया जा सके जिससे उन्हें विश्व प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे- ग्रेवान टेक महिन्द्रा अरबन किसान द मथूट ग्रुप कॉल इलथ, ड्रॉपन अवान्स विनएएमसार, अबटेक, सॉफ्ट सोयेन, सरस, ऐक्ट्रीब्ड हारटेक्स एक्सीलीट, रेमेक्स, जय श्री इन्डस्ट्रीज, इन्फो स्कोप, हेलेन्ट मार्केट, जिमोसो इत्यादि कम्पनियों में उनको एक उच्च स्तरीय प्लेसमेंट दिलाया जा सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बालकृष्ण टीवदेवाला ने बताया कि इस गठबंधन का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक जगह सीमित न रहकर सम्पूर्ण विश्व में अपने कौशल का परचम लहराना है तथा स्वयं विश्वविद्यालय व सम्पूर्ण भारत को सशक्त व सुदृढ बनाना है। विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि हमारी विश्वविद्यालय से विभिन्न कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में अच्छे कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे। विश्वविद्यालय निरन्तर रूप से इस हेतु आगे भी रहेगा। विश्वविद्यालय की कॉर्डिनेटर, इंटरनेशनल अफेयर्स प्रयासरत डॉ. अंजू सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिये इस तरह के अनुबंधों के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रयासरत है। इस गठबंधन पर हेड, एच.आर. डॉ. महेश सिंह राजपूत च उनकी टीम की प्रशंसा विश्वविद्यालय परिवार ने की। डॉ. महेश सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों से अनुबंधन करने के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेगा।

Related Articles

Back to top button