Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू जिले की पुलिस को मिली दो बड़ी सफलताएं

झुंझुनू सदर थाना पुलिस ने जाली नोट जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त बावरिया गैंग को पकड़ा

झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में झुंझुनू सदर थाना पुलिस एवं मुकुंदगढ़ पुलिस को दो बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें झुंझुनू सदर थाना पुलिस ने जाली नोट जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सदर झुंझुनू को सूचना मिली कि बकरा से उदावास जाने वाले कच्चे रास्ते पर केसरदेव जाति मेघवाल निवासी बकरा झुंझुनू जा रहा है जो वहां पर धोखे से जाली नोट चलाएगा। इसी व्यक्ति ने बाकरा मेले में भी काफी संख्या में 500 – 500 के नकली नोट चलाए थे। इस सूचना पर झुंझुनू सदर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाकरा से उदावास जाने वाले कच्चे रास्ते पर आरोपी केसरदेव पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उसके पास 500 500 के जाली नोट मिले। इन नोटों को बकरा बाजार व झुंझुनू बाजार में सामान खरीद कर चलाने जाने हेतु झुंझुनू और बकरा जाना बताया। पुलिस को आरोपी के पास से 500 – 500 के कुल 10 नोट मिले जो जाली नोट थे। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ नकली नोट भी जप्त कर लिए। वहीं दूसरी कार्रवाई झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ पुलिस द्वारा की गई जिसमें मुकुंदगढ़ पुलिस को चोरी की वारदातों में शामिल बावरिया गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। यह गैंग दुकानों में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। थाने की स्पेशल टीम ने दिल्ली के जाफरपुर निवासी तिलक और शशि को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व ही 4 दुकानों से लाखों रुपए के कोपर वाइंडिंग के तार चोरी किए थे।

Related Articles

Back to top button