झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र के के गुप्ता हुए सख्त तो झुंझुनू नगर परिषद् भी आई हरकत में

नगर परिषद् आयुक्त अनिता खीचड़ ने किया शहर का दौरा

झुंझुनू, नगर परिषद् आयुक्त अनिता खीचड़ ने सोमवार सुबह नगर परिषद् के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हवाई पट्टी सर्किल चैराहे से अधिशाषीअभियन्ता वेदपाल गोदार, सहायक अभियन्ता, लोकेश दुलड़, कनिष्ठ अभियन्ता राजेश कुमार तथा स्वच्छता निरीक्षक बाबूलाल चन्देल के साथ निकली। अनिता खीचड़ ने सड़क किनारे बने नालों की सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी नालों की रात के समय नियमित रूप से सफाई हो। ताकि शहरवासियों को परेशानी ना हो और इन नालों की नियमित सफाई भी हो सके। इसके अलावा सड़क किनारे हो रखे अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये। आयुक्त खीचड़ ने पीरूसिंह सर्किल के समीप बने सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। जिसे लेकर उन्होनें इस शौचालय को भी सुलभ शौचालय की तहत संचालित करने के निर्देश दिऐ। ताकि ना केवल शौचालय का उपयोग हो बल्कि इसकी नियमित साफ-सफाई भी हो सके। आयुक्त अनिता खीचड़ ने पी.डब्लु.डी. को वारिसपुरा रोड़ के पेजवर्क का कार्य करवाये जाने हेतु पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये, तथा शहर के प्रवेश मार्ग पुलिस लाईन से पीरूसिंह सर्किल तक रोड़ के दोनो तरफ नियमित सफाई व सड़क के दोनो किनारे राजकीय भवनों की दिवारों वाल पेन्टिग हेतु शहरी रोजगार गारन्टी योजना अन्तर्गत करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रोजाना सुबह एक धण्टे शहर का दौरा नियमित रूप से कर सफाई, रोशनी, अतिक्रमण सहित अन्य स्थितियों का जायजा लें। इससे पहले अनिता खीचड़ ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को भी जांचा करीब एक दर्जन सफाई कर्मचारी डयूटी पर नही मिले जिन्हे नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि अब से नियमित शहर का दौरा होगा। ताकि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सकें। वही अतिक्रमण पर भी प्रभावी कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button