Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बख्से नहीं जाएंगे बदमाश, बदमाशी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी – एसपी जय यादव

जनसहभागिता बैठक के माध्यम से एसपी हुए लोगों से रूबरू

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिले में नवपदस्थापित एसपी जय यादव रतनगढ़ के दौरे पर रहे। पुलिस थाना में गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवानों ने एसपी जय यादव का स्वागत किया तथा डीवाईएसपी सतपालसिंह व सीआई दिलीपसिंह ने एसपी की अगुवानी की। इस दौरान ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र व सुरक्षा सखी सदस्यों की जनसहभागिता बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। देश में अपराधियों की संख्या मात्र एक प्रतिशत है तथा अच्छे लोगों की संख्या 99 प्रतिशत है। वर्तमान में लोग वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, ऐसे में जनता का दायित्व है कि पब्लिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जिले में सीमित नफरी ऐसे में जनता का सहयोग जरूरी है, एक पुलिस कर्मी 1200 लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य काम भी करते हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न सुझावों से अधिकारियों को अवगत करवाया, जिस पर एसपी ने बिंदुवार चर्चा की। साइबर अपराध की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि ऐसे अपराध से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी जय यादव ने कहा कि बदमाशी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडलों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने एसपी यादव का स्वागत किया। एसपी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेद दिखाई दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोषकुमार इंदौरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button