झुंझुनूताजा खबर

दिल्ली में सम्मान मिलने पर किया अभिन्नदन

जिला प्रमुख सुमन रायला को

झुंझुनू, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार में झुंझुनू जिला प्रथम स्थान पर रहने के उपलक्ष में 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र पूसा, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019 के समारोह में पंचायती राज मंत्रालय ने ग्रामीण स्तर पर सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाली देश की पंचायतों को सम्मानित किया जिसमें, झुंझुनू का प्रथम स्थान एवं सर्वेश्रेष्ट प्रदर्शन होने पर झुंझुनू जिला प्रमुख सुमन रायला को 50 लाख का पुरस्कार केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय में केंद्रीय पंचायतीराज और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायतीराज सशक्तिकरण की श्रेणी में आने पर सम्मानित किया। आज शुक्रवार को जिला प्रमुख सुमन रायला को झुंझुनू पहुंचने पर जिला परिषद सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान रायला ने सभी को घन्यवाद देते हुए कहा कि जिला परिषद को यह तीसरा पुरस्कार मिला है, राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार में पूरे राजस्थान में झुंझुनू जिला परिषद प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने पांच विभागों द्वारा दिए हुए सहयोग एवं झुंझुनू की जनता का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button