झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

भादवे की बड़ी जात में श्रद्धालुओं का लगा हुआ है तांता

देई माई कुठानियां धाम पर

सिंघाना [के के गाँधी ] देई माई कुठानियां धाम पर भादवे की बड़ी जात पर जातरूओं का तांता लगा हुआ है। देश के कोने कोने से भाद्रपद माह में लगने वाली बड़ी जात पर श्रद्धालु अपने बच्चों को देई माई की जात लगवाते है। पहले जहां मंदिर में ठेका प्रणाली थी ग्राम पंचायत की तरफ से मंदिर का सालाना ठेका छुटता था जिसमें ठेकेदार अपनी मर्जी से जातरूओं के साथ आस्था के नाम पर लूट खसोट होती थी। श्रद्धालुओं के लिए ना बैठने की व्यवस्था थी, ना पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था थी। लेकिन पिछले दो साल से देवस्थान विभाग द्वारा मंदिर को ट्रस्ट के अन्तर्गत लेने के बाद श्रद्धालु आराम से अपने बच्चों की जात लगवाते है जो इच्छा होती है वही चढ़ावा चढ़ाते है मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बारामदे, पीने के पानी व चिकित्सा की व्यवस्था भी है जिससे श्रद्धालु आराम से देई माई के मंदिर में अपने नवजात बच्चों के जात जडुले उतारते है।

Related Articles

Back to top button