चुरूताजा खबर

अंबेडकर जयंती पर होगा मैराथन दौड़ का आयोजन

नशा मुक्ति के संदेश के साथ दौड़ेंगे युवा

चूरू, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 14 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मेराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होते हुए खेल स्टेडियम पर समाप्त होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को कम करने एवं युवाओं को खेलकूद व सकारात्मकता से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा। भाग लेने वाले युवाओं को टी शर्ट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन दौड़ में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े युवा भाग ले सकेंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाली इस मैराथन दौड़ में 300 से अधिक युवा सम्मिलित होंगे। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना करेंगे।

Related Articles

Back to top button