चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

ताकि मरीजों को बेवजह अधिक समय के लिए नहीं रूकना पड़े अस्तपाल में

झुंझुनूं , जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरूवार को नवलगढ़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल के सभी वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण, डेंटल एवं नेत्र विभाग, एमरजेंसी, जांच रिपोर्ट केन्द्र सहित संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतरीन तरीके से सुव्यवस्थित करें, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों को बेवजह अधिक समय के लिए नहीं रूकना पड़े। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को लैब रिपोर्ट के समय में कमी लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दवाईयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने वार्डो में समुचित साफ-सफाई एवं पर्दे लगाने के भी निर्देश दिए। अस्पताल की साफ-सफाई के संबंध में भी जिला कलक्टर ने प्रभारी को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार की भी बात कही, ताकि रोगियों को बेहतरीन इलाज उपलब्ध हो। इस दौरान नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button