झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पधारो म्हारे आंगण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्याल में

सूरजगढ़,[ के के गांधी ] आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्याल में प्रबन्ध समिति सचिव गोपाल बरासिया के मुख्य आतिथ्य में पधारो म्हारे आंगन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरजगढ़ विद्यायक सुभाष पूनिया ने की। विशिष्ट अतिथि सुनिता बरासिया, पुनीत बरासिया, निर्वाण बरासिया, युवान बरासिया, सुभाष अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सुगन्धा अग्रवाल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संयुक्त सचिव डॉ. एन. एल. अरड़ावतिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुनिया ने कहा कि स्व. जुगलकिशोर बरासिया ने क्षेत्र में महिला शिक्षा के उत्थान के लिए जो पौधा रोपा था आज वो बरासिया परिवार के सहयोग फल फूल रहा है। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है। प्रियंका, आरजू, अंजली, टीना, शिल्पी, सुरभी, एकता, पायल, महिमा, पूजा, सिमरन, शीतल, सुमन, अनिता आदि छात्राओं ने विभिन्न हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती लोक नृत्य व देश भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. माया जांगिड़, मधुलता सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button