झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर ने फॉलोअप शिविर का किया औचक निरीक्षण

भीमसर ग्राम पंचायत तथा नवलगढ़ पंचायत समिति की घोड़ीवारा खुर्द ग्राम पंचायत में

झुंझुनूं, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पट्टे जारी किए जाएं। इसके लिए राज्य सरकार ने पहले प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित किए थे, जिनमें लोगों को लाभान्वित किया गया था। वंचित लोगों को भी पट्टे जारी हो सकें इसके लिए सरकार की और से ओर अधिक शिथिलता दी गई है। जिसके लिए जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर प्रारम्भ हो गए है, जिसमें ग्रामीण जन अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के साथ-साथ पट्टे भी बनवा सकते हैं।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को मंडावा पंचायत समिति की भीमसर ग्राम पंचायत तथा नवलगढ़ पंचायत समिति की घोड़ीवारा खुर्द ग्राम पंचायत में आयोजित हुए फॉलोअप शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉलों पर जाकर उनके द्वारा ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों ही शिविरों में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को पट्टे भी वितरित किए। भीमसर शिविर में शिविर प्रभारी दम्यंती कंवर एवं विकास अधिकारी तथा घोड़ीवारा खुर्द में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा, एसडीएम सुमन सोनल सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, विभागों अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button