झुंझुनूताजा खबर

भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित भारत राष्ट्र बनाने का सपना होगा साकार – ढूकिया

मलसीसर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उपखंड मलसीसर के ग्राम पंचायत बाडेट में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संतोष देवी ने की। ढूकिया ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और पात्र एवं वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्वेश्य से जिले में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम पंचयातों तक पहुंची है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उमंग एवं उत्साह के साथ स्वागत किया गया। ढूकिया ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि “हम सब मिलकर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित भारत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैैं। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को शिविर के माध्यम से लाभ दिलाया गया। शिविर में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं का लाभार्थी को दिलवाया गया। महेन्द्र चन्दवा ने सभी लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय जांगिड़, पूर्व सरपंच दया सिंह महला, बीडीसी विमल कुमार जांगिड़, तहसीलदार बजरंग कुल्हरी, नायब तहसीलदार मुकेश खारिया, उपनिदेश उद्यान डॉ. विजयपाल सिंह कस्वां, पशु चिकित्सक डॉ. अनिल बुडानियां, सहायक अभियंता डालचन्द सैनी, सहायक अभियंता विजय कुमार कल्याण, एसीबीईओ दिनेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button