ताजा खबरपरेशानीसीकर

पाईपलाइन निर्माण में गड़बड़ को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

गोकुल का बास के ग्राम फतेहपुरा (भोमियांन) के

खंडेला, [आशीष टेलर ] खंडेला की ग्राम पंचायत गोकुल का बास के ग्राम फतेहपुरा (भोमियांन) के वार्ड नंबर 2 में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत पानी की पाइप लाइन डाली गई है। वर्क आर्डर में पाइप लाइन की गहराई 1 मीटर बताई जा रही है, वहीं मौके पर पाइपलाइन 1 फुट से डेढ़ फुट तक ही गहराई है। ग्रामीणो के अनुसार पाइप भी घटिया किस्म का बताया जा रहा है। पाइप लाइन का कार्य मापदंडों के अनुरूप नहीं हो रहा है, जिसके कारण करीब 7 दिन पूर्व संबंधित उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके फलस्वरूप शुक्रवार को मोहल्ला वासियों ने मीडिया के सामने अपना विरोध दर्ज कराया, साथ ही मांग की है कि 5 दिवस में उक्त पाइपलाइन का कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं हुआ तो मोहल्ला वासी संबंधित विभाग के मुख्यालय पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट गोकुल चंद गोदारा , वार्ड पंच धर्मचंद वर्मा, पूर्व वार्ड पंच भंवर लाल वर्मा, देबू राम वर्मा बनवारी लाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा, रामचंद्र वर्मा, सोहन लाल वर्मा, आदि महिला और पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button