झुंझुनूताजा खबर

युवाओं ने की अनूठी पहल

घर-घर जाकर जुटाए 25 क्विंटल गेहूं

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी उपखंड के गुढागौडजी के युवाओं ने केड ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कुरडा राम महला, सुरेंद्र यादव, रामचंद्र खटाणा, मखनलाल खटाणा के नेतृत्व में युवाओं के सहयोग से 3 दिन में 25 क्विंटल गेहूं एकत्रित किए। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष कुरडाराम महला ने बताया कि अनिल यादव, सुनील यादव, उत्तम खटाणा, मोनू यादव ने मिलकर घर-घर जाकर कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए छाबड़िया की ढाणी, ब्राह्मणों की ढाणी, बांडिया नला आदि स्थानों पर घर-घर जाकर अनाज एकत्रित किया। युवाओं ने यह 25 क्विंटल गेहूँ गरीब व असहाय लोगों को भोजन के लिए वितरित करने के लिए उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह को सौंपा गया। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में गरीब लोगों के लिए युवाओं ने एक अनूठी पहल कर खाद्य सामग्री एकत्रित की है। जो सराहनीय कार्य है। पूर्व विधायक चौधरी ने लोगों से अपील की है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें, घर पर रहे, बिना काम से घर से बाहर नहीं निकले, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, स्वस्थ रहें और अपने आसपास के लोगों का सहयोग करें। इस दौरान नितेश सैनी जिला संयोजक, सुरेंद्र यादव, कानाराम, महावीर सैनी, भागुराम सैनी, प्रभु दयाल सैनी, रामचंद्र खटाणा, सुनील महला, पंकज मीणा आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button