चुरूताजा खबर

शत-प्रतिशत मतदान के लिए बढ़ाएं स्वीप गतिविधियां – ढाका

चूरू,[सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार तथा स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया के निर्देशन में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका ने कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु सक्रिय रूप से मतदाताओं को प्रेरित करें और लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में जिले के सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विभागों का समन्वित सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का आयोजन सार्वजनिक स्थानों व आमजन के अधिकतम मूवमेंट वाले स्थानों पर किया जाए।

स्वीप सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से उनके विभागों द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने विभागों में वीएएफ के गठन, मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील, सभी विभागों के कार्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर, बैनर्स आदि लगाने, हेला टोली, बूथ लेवल कार्ययोजना, वीएचए एप्प, सी- विजिल एप्प, सक्षम एप्प, केवाईसी एप्प आदि डाउनलोड करवाने के सहित बिन्दुओं पर चर्चा की।इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डॉ सरोज हारित, रोजगार विभाग सहायक निदेशक वर्षा जानू, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश, कॉपरेटिव डीआर विभा खेतान, एसीटीओ ओमप्रकाश सरावग, सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ शिवराज सिंह, स्वीप जिला समन्वयक रमेश सिसोदिया, अरूण टुहानिया, सानिवि एईएन रेणू, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button