झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अनुष्का बनी मिस फेयरवेल व राहुल चुने गए मिस फेयरेवल

हर्षोल्लास से मनाया ड्रीम्स विदाई समारोह

झुंझुनू, राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ का विदाई समारोह ड्रीम्स हर्षोल्लास से मनाया गया। मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। अध्यक्षता विद्यालय निदेशक शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि जीडीएल रूंगटा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त शर्मा थे। बबल्स स्कूल के निदेशक महेन्द्र सिंह राठौङ,कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह,व्याख्याता नवीन कुमार,वरिष्ठ अध्यापक सुनील गढवाल,मनीषा नेमीवाल,कविता सैनी विशिष्ट अतिथि थे।विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी ने अतिथि परिचय तथा वर्ष पर्यन्त आयोजित हुई विद्यालयी शैक्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सचिव अनिता सैनी,गायत्री प्रजापति,प्रमिल तंवर,कमला सैनी,ममता स्वामी,दयाशंकर सेन,बबीता सैनी,नीलम शर्मा,सरिता आल्हा,निर्मला सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथियों ने कहा कि विदाई समारोह के माध्यम से विद्यालय की गतिविधियों को जानने तथा सीनियर्स को ससम्मान विदा करके उन्हें भविष्य में दिल मे स्थापित करने का प्रयास होता है। डाॅ रमाकांत शर्मा ने कहा कि आज का युग प्रतिशत तथा प्रतिस्पर्धा का युग है। इसलिए अपने कैरियर निर्माण के लिए सतत् और निरन्तर स्वाध्याय आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय के शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने कंचन सैनी,द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर करणीसिंह राठौङ,तृतीय स्थान प्राप्त करने पर निशा सैनी का विशेष सम्मान किया गया। विद्यालय निदेशक महेंद्र शास्त्री ने घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को इक्कावन हजार रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर अनुष्का को मिस फेयरवेल और राहुल को मिस्टर फेयरवेल का ताज तथा दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया।विद्यार्थियों द्वारा रोचक व मनमोहक मधुर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम में अध्यापिका मीना सैनी,नीलम सैनी,सुरेन्द्र सिंह,रमेश महला,हरिश सैनी सहित स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका चन्द्रिका प्रजापति व खुशबू ने किया।

Related Articles

Back to top button