खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी ताईकमांडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले

महिला वर्ग की चैंपियनशिप कल 6 नवंबर से

झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के तीसरे दिन सभी खिलाड़ियों के मध्य रोचक मुकाबले हुए इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे चैंपियनशिप विजेता टीमों में परिणाम इस प्रकार रहा। 87 किलोग्राम वैट कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी के महाजन पुष्पक ने पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा के ऋषिकेश को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के रॉबिन ने मुंबई यूनिवर्सिटी के अभिषेक पाटिल को 2-1 से हराया। फाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के रॉबिन ने नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी के महाजन पुष्पक को 2-1 से हराकर जेजेटी यूनिवर्सिटी की झोली में दूसरा गोल्ड मैडल डाला। इस तरह इस तरह नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी के महाजन पुष्पक ने इस भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। पारुल यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश और मुंबई यूनिवर्सिटी के अभिषेक पाटिल ने ब्रोंज मेडल हासिल किया।

74 किलोग्राम भारवर्ग के पहले सेमीफाइनल में जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के गोहिल यशराज ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर के तरुण लोयल को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद के पारस गुरखुंडे ने शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर के सागर हर्षवर्धन अनिल को 2-1 से हराया। फाइनल मुकाबले में जेजेटी यूनिवर्सिटी के गोहिल यशराज ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद के पारस गुरखुंडे को 2-0 से हराकर जेजेटी यूनिवर्सिटी की झोली में लगातार तीसरा गोल्ड मैडल दिया। इस तरह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद के पारस गुरखुंडे ने सिल्वर मेडल जीता। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर के तरुण लोयल और शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर के सागर हर्षवर्धन अनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

निदेशक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 117 विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया पुरुष वर्ग में 496 खिलाड़ी दक्षिण और पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से आए।प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने इस अवसर पर बताया कि 6 नवंबर से महिला वर्ग की चैंपियनशिप होगी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला ने ताइक्वांडो खिलाड़ीयो बधाई दी तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ जेजेटी । इस अवसर पर प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता डायरेक्टर एस्टेट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला रजिस्टर डॉ अजीत कासवान डॉ.अमन गुप्ता डॉ अनिल कड़वासरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार खेल सचिव, तकनीकी निदेशक मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन द्वारा डॉ सतीश ढुल ,डॉ मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन द्वारा प्रतियोगिता के सभी नियमों की जानकारी दी रेफरी की भूमिका में पंजाब के शिवकुमार, हरियाणा के रवि कादयान, जम्मू कश्मीर के तारीख हुसैन, और उत्तराखंड के कुंदन पांडे, राहुल शर्मा मौजूद रहे¡ कार्यक्रम में राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार डॉ महेश सिंह राजपूत ,कपिल जानू डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे

Related Articles

Back to top button