ताजा खबरनीमकाथाना

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

नीमकाथाना, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने खनिज, पर्यटन, रीको एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आगामी चुनाव के मध्य नजर विशेष सतर्कता बरतने, आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, उधोग व माइनिंग सेक्टर में कार्यरत मजदूरों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान के दिन उनको सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन विभाग की विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों को एप्लीकेशंस को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इंडस्ट्रियल कचरे के सही निस्तारण करने एवं औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए । बैठक में खनिज अभियंता रामलाल सिंह, प्रशांत, सहायक खनिज अभियंता प्रमोद बलवादा, अमीचंद दुहारिया, सीकर उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विकास सिहाग, रीको सीकर के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा, नीमकाथाना माईनिंग व क्रेशर वेलफेयर समिति के अध्यक्ष एस एम सैनी, अल्ट्राटेक सीमेंट के ताराचंद, नीमकाथाना उद्योग विकास समिति के सचिव महेंद्र गोयल, झुंझुनूं उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण थालोर मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button