चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

पैरामेडिकल भर्ती को लेकर डॉ. दूतड़ को बुलाया जयपुर

झुंझुनूं में कोरोना कंट्रोल में निभाई महत्ती भूमिका

झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रतापसिंह दूतड़ को विभाग ने निदेशालय जयपुर बुला लिया है। विभाग के अतिरिक्त निदेशक होने के नाते पैरामेडिकल भर्ती को लेकर होने वाली प्रक्रिया में डॉ. दूतड़ का महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसे लेकर उन्हें आज गुरूवार को जयपुर बुलाया गया। आपको बता दें कि डॉ. दूतड़ को अतिरिक्त निदेशक होने के बावजूद भी सीएमएचओ झुंझुनूं के रूप में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभाग ने झुंझुनूं भेजा। जब डॉ. दूतड़ झुंझुनूं आए तो संक्रमण के मामले में झुंझुनूं प्रदेश के टॉप थ्री जिलों में था। लेकिन अब झुंझुनूं 18वें नंबर पर है। इसके अलावा खास बात रही कि कोरोना के कारण उनके ऑब्जर्वेशन में एक भी मौत नहीं हुई। वहीं कोई भी ड्यूटी कर रहा चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी, मिडियाकर्मी भी संक्रमित नहीं हुआ। जबकि ऐसा हर जिले में लगभग हुआ है। डॉ. दूतड़ के सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर के साथ तथा कलेक्टर यूडी खान के निर्देशन में लिए गए फैसलों के कारण झुंझुनूं प्रदेश के अन्य जिलों की बजाय कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति में है। जिसके लिए डॉ. दूतड़ भी एक मुख्य कोरोना वॉरियर्स के रूप में झुंझुनूं के दिलों में राज करेंगे। डॉ दुतड़ ने बताया कि वो कोरोना के झुंझुनूं प्रभारी बने रहेंगे और समय समय पर आकर निर्देशित करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button