झुंझुनूताजा खबर

पीड़ित परिवार की सुध लेने नाथावाला त्रिवेणी धाम पहुंचे सुरेश मीणा किशोरपुरा

पीड़ित परिवार के लिए सोशल मिडिया के माध्यम से मांग रहे है मदद

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल ] त्रिवेणी धाम के नजदीक गांव नाथावाला में 51 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीणा की आकस्मिक मौत हो गई l मृतक जगदीश ही इस घर में एकमात्र कमाने वाला था। इसकी बूढ़ी मां आंखों से अंधी है।3 बेटियां व 2 बेटे हैं। जगदीश की मौत के बाद अब इस घर का सहारा एक मात्र उनकी पत्नी है जिसके घर में अब दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले दिनों गांव के एक सेवाभावी युवा ने इस पीड़ित परिवार की मदद करने की ठानी जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया जिसका मिशन जगदीश प्रसाद नाथावाला रखा गया। जिसके बाद से समाज के जागरूक लोगों ने इस बेसहारा परिवार की मदद शुरू की है हालांकि इस परिवार की अभी तक ठीक ढंग से मदद नहीं हो पाई है। इसी को लेकर इस दुखियारे परिवार के बीच में आदिवासी मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा व उनकी टीम के प्रभारी राजेश मीणा, रेलवे अधिकारी सुर ज्ञान सिंह मीणा भी पहुंचे और उन्होंने गरीब पीड़ित परिवार को दुखद की घड़ी में ढांढस बंधाया और सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों को इस परिवार की मदद करने की अपील भी की। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि यह परिवार दुखद घड़ी में है इसको मदद की दरकार है। आप लोगों की थोड़ी-थोड़ी मदद गरीब परिवार का कल्याण कर सकती है। इस परिवार की मदद के लिए श्रवण मीणा, सेवानिवृत्ति डीजीपी आंध्र प्रदेश रघुवीर प्रसाद मीणा, विमल पबड़ी श्रीमाधोपुर ,कस्टम अधिकारी बी एल मीणा कांवट, रतन लाल दुल्हेपुरा, पुखराज मीणा,हाबूराम मीणा रिटायर्ड एसीपी दिल्ली पुलिस, अशोक कुमार, ओमप्रकाश मीणा, मोहन लाल बागड़ी, किशन लाल सीटीआई, बाबुलाल, नरेश मीणा, विक्रम मीणा, रामविलास मीणा,श्रवण कुमार नाथावाला और मीणा समाज स्वतंत्रता सेनानी ग्रुप टीम सहित कई लोग आगे आये हैं l

Related Articles

Back to top button