झुंझुनू जिला प्रमुख सुमन रायला के मुख्य आतिथ्य में आज शुक्रवार को जिला परिषद में अनुसूचित जन-जाति की तीन छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। इन तीनों छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। इस अवसर पर चिंचडोली की मंजू, मारीगसर की पूजा एवं बनगोठड़ी कलां की निधि को अतिथियों द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानियां, जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया, सोमवीर लाम्बा, सुलोचना देवी, राजेन्द्र प्रसाद केड, कै. बालूराम मीणा एवं ताराचंद गुप्ता सहित छात्राओं के अभिभावक, झुंझुनू टीवीएस के प्रतिनिधि विकास महरिया एवं योजना प्रभारी राकेश जानू, अधिशाषी अभियंता महेन्द्र कुलहरी उपस्थित थे।