सात देसी कट्टे, 25 जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद
नीमकाथाना, कस्बे के मावण्डा रोड पर अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति बैठे होने की सूचना पर पुलिस थाना सदर के उप निरीक्षक मनीष शर्मा एवं नेछवा पुलिस थाना उप निरीक्षक सुरेंद्र सैनी ने कार्यवाही करते हुए तीन इनामी बदमाशों सहित एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को थाना सदर पुलिस उप निरीक्षक शर्मा को सूचना मिली कि कस्बे के मावंडा रोड पर खण्डर नुमा तिबारे में चार-पांच अपराधी प्रवृत्ति के लोग बैठे हैं तथा उनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधियों को घेराबंदी करने लगे तो अपराधियों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों पर जवाबी फायरिंग करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दस- दस हजार रुपये के इनामी बदमाश कोटपुतली निवासी प्रदीप उर्फ संदीप गुर्जर, मांडली बानसूर निवासी विनोद उर्फ गोलू, मुकुंदगढ़ वार्ड नंबर 2 झुंझुनूं निवासी बाबूलाल उर्फ बाबू लोहार तथा हथियार तस्कर गुरुदेव उर्फ देबू राम निवासी चावडीया कला थाना तिजारा अलवर को गिरफ्तार किया। अपराधियों से सात देसी कट्टे, 25 जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी करने पर पुलिस महा निरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा पुलिस दल के अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान की परवाह न करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी पर प्रशंसा व्यक्त की तथा पुलिसकर्मियों को इनाम की घोषणा की।