मृतक के भाई महिपाल ने दी रिपोर्ट
रतनगढ़, रतनगढ़ थानान्तर्गत ग्राम कादिया में शनिवार को तेजवीर सेना के तहसील पदाधिकारी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश जाट उम्र 25 वर्ष ने अपने खेत में बने कुंड में डूबकर आत्महत्या कर ली। परिजनों से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शनिवार को ही घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कुण्ड से निकालकर अपने कब्जे में लेकर शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम रविवार को प्रात: होना था। रविवार प्रात: उक्त आत्महत्या प्रकरण में एक नया मोड आ गया क्योंकि मृतक के भाई महिपाल ने ग्राम के ही पप्पू, छोटू व रामेश्वर जाट के विरूद्ध एक लिखित रिपोर्ट दी की इन तीनों की वजह से मेरे भाई ने आत्महत्या की है और इन्होंने मेरे भाई के साथ मारपीट भी की। इधर घटना की सूचना के चन्द घंटों बाद तेजवीर सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख चौधरी, आर.एल.पी. पार्टी के पदाधिकारी विवेक माचरा व मृतक के समाज के दर्जनों युवा इकठ्ठा हो गये और जब तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाये तब तक शव को लेने से इन्कार कर दिया। इस आपाधापी में रविवार का पूरा दिन निकल गया। समाचार लिखे जाने तक मोर्चरी के आगे दर्जनों जनें इकट्ठा है। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर भादस की धारा 306, 323 व 34 के तहत 90/20 पर प्राथमिकी दर्ज की व सहायक उपनिरीक्षक हरेन्द्र महलोगा को जांच सुपुर्द की। समाचार लिखे जाने तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम प्रारम्भ नहीं हुआ और जांच अधिकारी मोर्चरी के आगे विरोध कर रहे नेताओं से वार्ता कर रही है। वहीं दूसरी और तेजवीर सेना के अनेकों कार्यकर्ता, पदाधिकारी, आर.एल.पी. पार्टी के नेता, पदाधिकारी सहित कांग्रेस नेता नरेश गोदारा, सरपंच नवीन सीलू, रामेश्वर सारण, ओमप्रकाश चौधरी, गजेन्द्र सिहाग, मनोज बडजात्या, राज कुल्हरि आदि सहित दर्जनों जनें मोर्चरी के आगे विरोध में बैठे थेे।