धर्म कर्मसीकर

कुम्हार के घर से लाई गणगौर डीजे की धुन पर ली सेल्फी

नवविवाहिताओ ने पूजी पक्की गणगौर

दातारामगढ़, [नरेश कुमावत] कस्बे की नव युवतियों ने नए जोड़े पहनकर संस्कृति से ओतप्रोत होकर बास्योड़ा से पक्की गणगौर पूजन शुरू कर दिया। डीजे की धुन पर नाचती गाती युवतियां कुम्भकार द्वारा बनी मिट्टी की पक्की गणगौर का श्रृंगार किया एवं प्रेम के प्रतीक ईशर-गणगौर जैसी जोड़ी बनाए रखने की कामना की। होली के बाद से 16 दिन तक चलने वाला गणगौर का मुख्य पर्व 27 मार्च को मनाया जाएगा। 26 को सिंजारा होगा इस दौरान गांव में गणगौर का दो दिवसीय मेला लगेगा तथा सवारी निकाली जाएगी।

Related Articles

Back to top button