हर्षाेल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
सीकर, 77वां स्वतन्त्रता दिवस मंगलवार को जिलेभर में उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया। मंत्री कटारिया ने इस दौरान प्रशिक्षु आरपीएस अनुज डाल के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण करने के पश्चात सलामी मंच से गुजरती आर्मड पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरूष होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाईड, गौरव सैनानी आदि की टुकड़ियों की संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, सीकर संभागीय आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर मनमोहन मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल, नगर परिषद सभापति जीवण खां, बिसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने शहीद विरांगनाओं बिमला देवी, सुनीता कुमावत, मोहिनी देवी, मोहन कंवर , भंवरी देवी, रहमत बानों, नूर बानों, कोमल देवी, सरिता देवी, जीवणी देवी, राबिया बानों, विनोद कंवर, सुशीला कंवर , रामप्यारी, गोमती देवी, सरोज देवी, पुष्पा वर्मा, सावीत्री देवी, संतोष देवी, समीम बानों, सरोज लोयल को शॉल ओढ़ाकर व इलेक्ट्रीक केटल देकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि हाल ही में सीकर जिला सीकर संभाग बना है तथा नीमकाथाना को नया जिला बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच थी की पूरे प्रदेश के अन्दर उन्होंने 19 नये जिले बनाये है। आने वाले समय में सीकर संभाग में शिक्षा क्षेत्र में व प्रशासनिक स्तर पर हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इस बजट में अलग से कृषि बजट पेश किया गया है। राज्य सरकार ने महिलाओं का सम्मान करते हुए बुर्जगों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों की शिक्षा के लिए प्रदेश में कृषि महाविद्यालय, उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोले गये है।
कृषि मंत्री कटारिया ने कहा कि यह जानकार मुझे खुशी है कि सीकर जिले में 143 करोड़ रूपये की लागत से मेडिकल कॉलेज, 48 करोड़ रूपये की लागत से श्री कल्याण चिकित्सालय का निर्माण करवाया जा रहा है। 21 करोड़ रूपये की लागत से नर्सिंग कॉलेज, 18 सीएचसी, 36 पीएचसी, 88 उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण करवाये जा रहे हे। उन्होंने बताया कि 2 सीएचसी को पीएचसी तथा 7 उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत कर बजट आवंटन किया गया है।
कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड़ की बालिकाओं ने ”बेटी हिन्दुस्तान की” वन्दे मातरम्, राधा कृष्ण मारू राउमावि की छात्राओं ने ” धरती धोरां री” केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत‘‘ देश रंगीला,तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बन के मैं खिल जावां‘‘ तथा ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने योग करेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया, योग से संबंधित गीत की बहुरंगीय सांस्कृतिक सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, नगर परिषद सभापति जीवण खॉ, उप सभापति अशोक चौधरी, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, सीकर उपखण्ड अधिकारी जय कोशिक, धोद मिथलेश कुमार, जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड पार्षद, शहीद वीरांगनाएं, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सरोज लोयल एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने स्वीप कार्यक्रम के तहत निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई।