सांसद ने लोकसभा में नियम-377 के तहत्त रखी अपनी बात
दिल्ली/चूरू, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार को लोकसभा में नियम-377 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित विभिन्न विषयों को रखा। सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से सरकार से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अनेकों खामियों के चलते पात्र लोगों को उस रूप में लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसकी परिकल्पना की गई। आज भी अनेकों पात्र लोग इस योजना से वंचित हैं।
सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू जिले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत्त वर्ष 2021-22 में 6800 परिवारों को आवास आवंटन किया गया था, उसके बाद कोई नया लक्ष्य नहीं आया है। मार्च 2024 तक 24633 पात्र परिवार प्रतिक्षा सूची में चल हैं। चूरू संसदीय क्षेत्र में अनेकों पात्र लोग अभी भी इस योजना से लाभान्वित नहीं हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल भी गत तीन वर्ष से बंद पड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना पुरानी गाईड लाइन्स में कई खामियां है अत: इनमें परिवर्तन करना अति आवश्यक है ताकि योजना का बेहत्तर लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित हो सके।
सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से सरकार से कहा कि योजना की खामियों को दूर करते हुए आवास निर्माण का प्रतिवर्ष का लक्ष्य तय कर पात्र व्यक्तियों को इस योजना में शामिल किया जाए। योजनान्तर्गत प्रतिक्षा सूची के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लोगों को प्राथमिकता से आवास उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि योजना का सही लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित हो सके।