झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी लॉ डिपार्टमेंट की छात्रा अदिति एस दुबे दिल्ली के पाम ग्रीन रिसॉर्ट में आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024 मे प्रथम रनर अप का खिताब जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के आयोजक विहान कश्यप थे और ज्यूरी में सेलिब्रिटी जज मेहक चहल शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी राजपूत रहीं, द्वितीय स्थान पर अदिति एस दुबे और तृतीय स्थान पर जैनवी रहीं। गौरतलब है कि अदिति की उम्र महज 19 साल है और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एसएस मोदी विद्या विहार झुन्झनू से पूरी की है। अभी वे एलएलबी थर्ड ईयर की पढ़ाई श्री जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी से कर रही हैं। हमें गर्व है कि पढ़ाई के साथ-साथ अदिति ने राजस्थान का, माता-पिता का, स्कूल और यूनिवर्सिटी का तथा हम सभी का नाम रोशन किया। इसके साथ ही अदिति ‘अशिकानायत’ और ‘प्यार’ नाम के दो गानों में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं, जिनके गायक शुभम श्रीवास्तव और निर्माता हैरी प्रिंस फिल्म्स हैं। अदिति मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है ,वर्तमान में वह राजस्थान में निवासी है I अदिति ने इस कार्यक्रम में राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति को रिप्रेजेंट किया है l
अदिति की इस सफलता पर
जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडेवाला प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, मुख्य सलाहकार चेयरपर्सन डॉ. राज नारायण शर्मा रजिस्ट्रार डॉ .अजीत कुमार वित्त अधिकारी डॉ.अमन गुप्ता डा. डॉ अंजू सिंह डॉ मधु गुप्ता डॉ .रामदर्शन फोगाट ईकराम कुरैशी,आर.ओ डॉ. रामनिवास सोनी डॉ अनिल कड़वासरा दो नाजिया हुसैन डॉ, विजय माला डॉ, सविता सांगवान डॉ. सुशील दुबे डॉ. पिंकी कुमारी डॉ. सोनू सारण ,अंजना शर्मा सहित सभी स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है।