सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर के समस्त नियमित विद्यार्थियों से कहा है कि वे महाविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होवें। प्राचार्य प्रो. दीनदयाल गुडेसरिया ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने के लिए महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि समस्त नियमित विद्यार्थी समय सारणी के अनुसार अपनी कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी, नियमित विद्यार्थी के रूप में परीक्षा नहीं दे पायेंगे, साथ ही सेमेस्टर प्रणाली में महाविद्यालय स्तर पर किये जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थिति के आधार पर प्राप्त होने वाले अंको से भी वंचित हो जायेंगे और किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले पायेंगे।