जालान निवास से कथा स्थल तक श्रद्धा एवं भक्ति के साथ रामचरित मानस यात्रा निकाली
झुंझुनूं, पुराना बस स्टैंड मित्तल कॉलोनी स्थित जालान निवास के सामने नोहरे में श्रीमती गायत्री देवी जालान फर्म छोटेलाल श्यामसुंदर जालान कपड़ा बाजार की ओर से प्रभात फेरी परिवार झुंझुनू के संयोजन में भव्य श्री राम कथा का आयोजन 19 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक मित्तल कॉलोनी झुंझुनू में किया जा रहा है का शुभारंभ रविवार को उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया। जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सुभाष चन्द्र जालान ने बताया कि व्यास पीठ से श्री हरिशरण जी महाराज द्वारा मध्यान 1 बजे से सांय 5 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा का वाचन विस्तार से किया जाएगा। कथा प्रारंभ से पूर्व 19 नवंबर को ही प्रातः 9:00 बजे से श्री रामचरितमानस यात्रा का आयोजन मित्तल कॉलोनी स्थित जालान परिवार के निज निवास से कथा स्थल तक किया गया। जिसमें प्रभात फेरी के रथ के साथ हरि कीर्तन करते हुए कथावाचक हरि शरण जी महाराज एवं आयोजक जालान परिवार सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए। यात्रा का जगह-जगह रास्ते में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।रामचरित मानस यात्रा के कथा स्थल पहुंचने के पश्चात आयोजक परिवार एवं कथा वाचक महाराज श्री ने श्री राम कथा को मंच पर व्यास पीठ पर विधिवत रूप से विराजमान करवाया।
महाराज श्री ने कहा है कि कथा से इंसान का रंग-रूप तो नहीं बदलता लेकिन उसका चित और भाव जरूर बदल जाते हैं। कथा में आते समय इंसान के मन के भाव अलग होते हैं और जाते समय अलग। उन्होंने कहा कि मनुष्य का भाग्य होता है तो ही कथा श्रवण का मौका मिलता है। जिस तरह अपने रिश्तेदार आयोजन के लिए बुलावा देते हैं, उसी तरह भगवान की कृपा होने से ही कथा में जाने का अवसर मिलता है। महाराज श्री ने कहा कि राम नाम की महिमा अपार है जिसके उच्चारण से समस्त पाप कट जाते हैं।
इस अवसर पर आयोजक सुभाष चन्द्र जालान, गोपाल जालान, राम रतन जालान, नारायण जालान, प्रमोद जालान, परमेश्वर जालान, अरुण जालान, मुकेश जालान, शिवकुमार जालान, दिनेश जालान, विनोद जालान, प्रदीप जालान, रूपेश तुलस्यान, बंटी पंसारी, नवल किशोर खंडेलिया, सीए पवन केडिया, राजकुमार तुलस्यान, दिनेश ढंढारिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, रघुनाथ पोद्दार, श्रीकांत पंसारी, निर्मल मोदी, विमल टमकोरिया, कुंदन सिंगडोदिया, पुरुषोत्तम खंडेलिया, चंद्रभान शर्मा खाजपुरिया, विजय तुलस्यान, बालकिशन भुकानिया, आनन्द टीबड़ा सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।