सरदारशहर उपखंड अधिकारी ने किया राजकीय उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मिली अनेक खामियां,
सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत ने शनिवार को सुबह 11 बजे राजकीय उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम शेखावत ने लेबर रूम, ओपीडी, स्टोर रूम, लैब, ऑपरेशन थिएटर, पर्ची काउंटर, मेडिसिन काउंटर, वार्डों का निरीक्षण किया तथा बारीकी से जानकारी ली। यह निरीक्षण करीब 2 घंटे तक चला। जिसके कारण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी शेखावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टाफ के निर्धारित ड्रेस व आई कार्ड नहीं मिला, हाजिरी रजिस्टर की मॉनिटरिंग सही नहीं थी, सफाई व्यवस्था कमजोर मिली, इसके अलावा चिकित्सकों के रूम के आगे नाम पट्टिका नहीं मिली, जिसमें सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए आगे भी समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दौरान बीसीएमओ डा.विकास सोनी, अस्पताल प्रभारी डा.चंद्रभान जांगिड़ साथ रहे। इस दौरान एसडीएम शेखावत ने मरीजों से भी बात की और उन्हें हालचाल जाने। इस अवसर पर बीसीएमओ डा.विकास सोनी ने सोनोग्राफी रेडियोलॉजिस्ट एवं एंबुलेंस चालक की कमी के बारे में एसडीएम को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी डॉक्टर नहीं होने से सोनोग्राफी मशनी बंद पड़ी है तथा एंबुलेंस चालक नहीं होने से मरीज को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम के निर्देशानुसार लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों एवं स्टाफ को पाबंद किया जाएगा तथा आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।