ताजा खबरसीकर

राज्य सरकार किसान, गरीब, पिछड़े, दलित के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

रीट की परीक्षा 2 अगस्त 2020 को आयोजित की जायेगी

सीकर,[प्रदीप सैनी ] मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में किसान, गरीब, पिछड़े, दलित वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आशाओं, आंकाक्षाओं पर हमेशा खरा उतरेगी तथा राज्य में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल सहित समस्त सुविधाएं आम जनता को सुलभ कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के पलसाना कस्बे में नारायण सिंह के अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट की परीक्षा 2 अगस्त को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के पास अभी तक डिग्री नहीं है और प्रथम श्रेणी व्याख्याता की तैयारी में जुटे है उनको सरकार ने राहत देते हुए ऎसे अभ्यर्थी सितम्बर माह में लगभग तीन हजार पदों पर होने वाली भर्ती की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 4 हजार पीटीआई की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है और आने वाले दिनों में 40 हजार भर्तियां और निकलेगी । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही हमने पेंशन राशि बढ़ा दी हैं तथा प्रदेश में किसानों के लिए 5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ायेंगे, चाहे सरकार पर कितना भी भार पड़े वह सरकार वहन करेंगी, जिससे किसानों पर कोई भार नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा आ रही है जिससे रोजगार, व्यापार बढ़ेंगे और लोगों को रोजगार व नौकरियां मिलेगी। प्रदेश में 22 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन किया है। नये इंजीनिरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज खुलवायें जा रहे है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार संवेदनशील, जवाबदेय, पारदर्शिता के साथ काम करेगी और जो सरकार से आपकी अपेक्षायें है उनकों पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक पंचायत समिति में नंदीशाला खोली जायेगी जिससे वहां पर हमारे पशु सुरक्षित रह सकेंगे। राज्य सरकार ने गौशालाओं को अनुदान की प्रकिया शुरू की हैं। पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रोमा सेंटर खोलने पर शीघ्र ही विचार किया जायेगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि नारायण सिंह का आज क्षेत्र के किसान, युवा, बुजुर्ग सम्मान कर रहे है यह उनका बड़प्पन है। वे पूरे प्रदेश में बेदाग छवि के बेबाक वक्ता के रूप में जाने-पहचाने जाते हैं। नारायण सिंह ने एक छोटे से किसान परिवार से उठकर सर्वोच्च पदों पर रहकर बिना पक्षपात, जाति भेद के जनता की सेवा की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के कर्मों को दुनिया में याद रखा जाता है। समारोह में नारायण सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर, श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान ने 31 किलों की माला, अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह, खण्डेला महादेव सिंह, नीमकाथाना सुरेश मोदी, मण्डावा रीटा चौधरी, फतेहपुर हाकम अली, रामेश्वर डूडी, विरेन्द्र बेनीवाल, हरिप्रसाद बैरवा, प्रशान्त बैरवा, राजाराम मील, घनश्याम तिवाड़ी, सुभाष महरिया, महेन्द्र चौधरी, पीएस जाट, गोविन्द पटेल, मानवेन्द्र सिंह, नगर परिषद सभापति जीवण खां, पूर्व जिला प्रमुख दामोदर प्रसाद शर्मा, रीटा सिंह, संभागीय आयुक्त के.सी वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक एस.सैंगाथिर, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण स्त्री-पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button