झुंझुनूताजा खबरराजनीति

नीमकाथाना से है दूरी, झुंझुंनू है जरूरी के नारे के साथ संघर्ष समिति ने दिया महाधरना

गजट नोटीफिकेशन में झुंझुंनू में शामिल नहीं करने पर महापङाव की दी चेतावनी

झुंझुंनू, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिम क्षेत्र तहसील खेतङी की नौ ग्राम पंचायतों बङाऊ, रसुलपुर,नंगली सलेदीसिंह, जसरापुर, चारावास, लोयल, मानोता जाटान, देवता व तातीजा व सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम गोरधनपुरा को नवगठित नीमकाथाना जिले में शामिल करने के विरोध में आज जिला कलेक्ट्रेट पर सैंकङों ग्रामीणों ने कामरेड होशियार सिंह की अध्यक्षता में महाधरना दिया । उतर पश्चिम क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश था कि जिलों की घोषणा के साथ ही नीमकाथाना से ज्यादा दूरी होने के कारण विरोध आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत झुंझुंनू जिले में ही प्रभावित ग्राम पंचायतों को रखने की घोषणा करने चाहिए थी जो आज तक नहीं की । वक्ताओं ने महाधरने को संबोधित करते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी कि नये जिले नीमकाथाना के कारण असुविधा वाली ग्राम पंचायतों को शीघ्र झुंझुंनू में शामिल करने की घोषणा करें, अन्यथा गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन महापङाव डाला जावेगा । वक्ताओं ने मांगे नहीं माने जाने पर चुनाव बहिष्कार की भी धमकी दी । महाधरने में प्रस्ताव पारित कर खेतङी में अनिश्चितकालीन धरने को अलोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन के द्वारा मंजूरी नहीं देकर आंदोलनकारियों को हटाने की निंदा की । महाधरने में प्रस्ताव पारित कर दिल्ली जंतर मंतर पर न्याय के लिए धरने पर बैठी देश के लिए मेडल लाने वाली पहलवान बहिन बेटियों की मांग को पुरा करने के लिए यौन आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को गिरफ्तार करने व उसको अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की । महाधरने की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें छः महिला व पांच संघर्ष समिति के प्रतिनिधि थे ने जिला कलेक्टर के नाम जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में ए डी एम को ज्ञापन दिया । राष्ट्रपति के नाम जंतर मंतर पर बैठी महिला पहलवानों की मांग के अनुसार पोस्को व यौन दुराचार के आरोपी बृजभुषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने व उसको अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने ज्ञापनदिया ।

महाधरने को नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि,अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक व संघर्ष समिति सचिव कामरेड रविंद्र पायल, रामप्यारी देवी,मायाकोर, रजवण, संतोष, बिमला, बिमला देवी,कामरेड शीशराम, ओमप्रकाश काजला,कामरेड राजवीर कुलङिया, महेंद्र सिंह सरपंच लोयल,अमर सिंह पूर्व सरपंच मानोता जाटान, जितेंद्र सिंह सरपंच बङाऊ, निरंजन सिंह, कप्तान प्रताप शर्मा, ओमप्रकाश मिठारवाल, कप्तान भंवर सिंह शेखावत, सभाचंद मास्टर, कामरेड रोतास काजला, गुरुदयाल ढाका,धर्मपाल दादरवाल व कामरेड होशियार सिंह ने संबोधित किया । संघर्ष समिति की तरफ से आव्हान किया गया कि गजट नोटिफिकेशन की घोषणा के साथ ही जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन पङाव डालने के लिए तैयार रहें ।

Related Articles

Back to top button