विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा आयोजित
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आवश्यक सेवाओं, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, जल जीवन मिशन, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा आयोजित की गई।इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि वे सक्रियता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए जिले में पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, यह हम सभी का दायित्व है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर छह माह एवं दो माह से पुराने प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लें और उनके यथाशीघ्र निस्तारण के लिए समुचित प्रयास करें। इसके अलावा भी निरंतर एवं नियमित मॉनीटरिंग करते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए कोई भी अधिकारी इस संबंध में लापरवाही या शिथिलता नहीं बरते। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान में लगने वाले औसत समय में कमी आनी चाहिए और लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। जिन विभागों में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वे अपनी सेवाओं और समस्या समाधान पर ज्यादा फोकस करें और देखें कि विभागीय शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति परेशान नहीं हो। कोविड वैक्सीनेशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज लगाने में तेजी लाने के लिए कहा।
इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एडिशनल एसपी राजेंद्र, सीपीओ जगदीश जांगिड़, एसीपी मनोज गर्वा, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, डिस्कॉम एक्सईएन अनिल पूनिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, जलदाय विभाग एसई जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डिप्टी रजिस्ट्रार (सहकारिता) गणेशाराम खाती, सहकारी बैंक एमडी मदन लाल, डॉ अशोक शर्मा, डीएसओ सुरेंद्र महला, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ अनिल शर्मा, सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।