पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2022
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए एक सरपंच, 2 उप सरपंच, 31 वार्ड पंचों का उप चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में लादी का बास में रिक्त सरपंच पद, 2 उप सरपंच लादी का बास, प्रीतमपुरी में तथा 31 वार्डों बनाथला में वार्ड नं. 4, भोजासर बड़ा वार्ड नं. 12 , कंचनपुर वार्ड नं. 7, लादी का बास वार्ड नं. 2,3,4,5,6,7,8,9,10,11, दिवराला वार्ड नं. 14, हथौरा वार्ड नं. 2, चीपलाटा वार्ड नं. 12, पलासरा वार्ड नं. 3, खण्डेलसर वार्ड नं. 1, ताखलसर वार्ड नं. 6, गोविन्दपुरा वार्ड नं. 8, दादिया रामपुरा वार्ड नं. 8, ढाणी गुमानसिंह वार्ड नं. 9, चौकड़ी वार्ड नं. 9, कल्याणपुरा थोई वार्ड नं. 3, करड़का वार्ड नं. 2, राजपुरा (नौसाल) वार्ड नं. 8, भढाढर वार्ड नं. 9, भूमा बड़ा वार्ड नं. 3, रोहलसाबसर वार्ड नं. 1 में पंच-सरपंच निर्वाचन के लिए लोक सूचना 17 नवबंर को जारी होगी एवं मतदान 25 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायेगा।