ताजा खबरसीकर

तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का हुआ समापन

सीकर, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत श्री कल्याण राउमावि सीकर में तीन दिवसीय विज्ञान मेले का समापन हुआ। जिसमें सीकर जिले की सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल 211 विद्यालयो में पंजीकृत 451 मे से 311 विद्यालय के बाल वैज्ञानिको ने भाग लिया। मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि मालचन्द भास्कर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन मे वैज्ञानिको के आविष्कारो एवं उनकी खोज के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बाल वैज्ञानिको का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथियों में रामचन्द्र बगडिया एडीईओ माध्यमिक शिक्षा, हरदयाल सिंह फगेड़िया एडीईओ माध्यमिक शिक्षा, राकेश कुमार गढवाल एडी समग्र शिक्षा, बृजमोहन छब्बरवाल प्रधानाचार्य, कैलाश चन्द अग्रवाल प्रधानाचार्य, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य एवं सुभाष बाजिया प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

मेला प्रभारी रितु बाजिया ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम युवाल (मेट्रिक्स हाई स्कूल), द्वितीय एश्वर्या (ग्रामीण गर्ल्स एकेडमी), एवं तृतीय ऋषभ शर्मा (प्रिंस स्कूल पालवास रोड) रही। सेमिनार प्रतियोगिता में प्रथम खुशी कंवर (श्री कल्याण राउमावि सीकर), द्वितीय दिव्या राठौड (महा.गा.स्कूल रोलसाहबसर), एव तृतीय खुशी ( प्रिंस हाई स्कूल ) रही।

प्रादर्श प्रतियोगिता में स्वास्थ्य में जुनियर वर्ग में प्रथम पलक सैैनी (सेेंट पॉल्स स्कूल सीकर) एवं सिनियर वर्ग में प्रथम लक्षिता सिंह ( प्रिंस हाई स्कूल सीकर) रहे। जीवन (जीवन शैली पर्यावरण के लिए) में जुनियर वर्ग में प्रथम प्रियांशी (ग्रामीण गर्ल्स एकेडमी) एवं सिनियर वर्ग में प्रथम पलक पारासर (महा.गांधी लक्ष्मणगढ) रहे। कृषि में जुनियर वर्ग में प्रथम प्रिया योगी (राउमावि मदनी) एवं सिनियर वर्ग में प्रथम हर्षित चौधरी (प्रिस हाई स्कूल सीकर) रहे। संचार एवं परिवहन में जुनियर वर्ग में प्रथम मो. रेयान (प्रिंस स्कूल पालवास रोड सीकर) एवं सिनियर वर्ग में प्रथम साक्षी जांगिड/विकास चन्द (राउमावि पालडी) रहे। कम्पयूटेशनल सोच में जूनियर वर्ग में प्रथम वंशिका (प्रिंस हाई स्कूल) एवं सिनियर वर्ग में प्रथम पीयूब शर्मा (सुभाष स्कूल सेवद बडी), दिव्यांग के लिए उपयोग प्रादर्श में जुनियर वर्ग में प्रथम शिवानी (राउमावि पाटोदा) एवं सिनियर वर्ग में प्रथम हेमन्या स्वामी (प्रिंस सी. सै. स्कूल) रहे। प्रधानाचार्य ने समस्त संभागी मार्गदर्शक शिक्षक एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन एवं विजेता टीमों का बधाई देते हुए मेले के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में अशोक सेवदा, रामचन्द्र, राजवीर सिंह, दिलीप कुमार, मो. आरिफ भाटी, मो.गुफरान, अखिल दीक्षित एवं विकास सैनी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अन्त में रामस्वरूप गढवाल ने संभागी विद्यार्थियों एंव मार्गदर्शक शिक्षकों को विद्यालय में स्थापित वाचनालय, पुस्तकालय का अवलोकन करवाया तथा जिले में विद्यालयों में सबसे बडा वाचनालय होने के कारण विद्यार्थियों के लिए आज के युग में इसकी प्रासंगिता एवं उपयोगिता ज्ञानवर्धन के लिए आवश्यक बताया।

Related Articles

Back to top button