चुरूताजा खबर

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत दिया वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण

चूरू, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस, नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ने 25 माय भारत वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए ट्रैफिक पुलिस चूरू के प्रभारी सुभाष चंद्र ने युवा स्वयंसेवकों को ट्रैफिक पुलिस के प्रति अपने दृष्टकोण में बदलाव लाने हेतु उनके साथ काम कर व्यवहारिक ज्ञान लेने की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यातायात नियमों की अवहेलना, नशे में ड्राइविंग, व अधिक गति सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण बनाकर लाखों भारतीयों की जान ले रही है ।

जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसे सामाजिक मुहिम के रूप में अपने हेतु युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने सर्वप्रथम अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर सड़क सुरक्षा के संदेश को आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संतलाल ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए लोहिया महाविद्यालय के सामने गैर कानूनी टैक्सी स्टैंड को हटाने हेतु निवेदन किया तथा युवाओं को सबसे पहले अच्छा प्रशिक्षण ग्रहण कर ड्राइविंग करने की सलाह दी। सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यातायात नियमों की अनुपालना का संदेश दिया ।

Related Articles

Back to top button