ताजा खबरसीकर

लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियाँ प्रारंभ

सेक्टर अधिकारी फ़ील्ड में समन्वय के साथ कार्य करें

सीकर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश कुमार मीणा ने उपखंड कार्यालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 के नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव से पूर्व, चुनाव के समय एवं चुनाव के बाद किये जाने वाले कार्यो को रेखांकित करते हुए फ़ील्ड विज़िट के दौरान मतदान केंद्र की आधारभूत सुविधाओं,चुनाव प्रबंधन, पुलिस व प्रशासन के समन्यव एवं आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किए।
पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बूथ स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगोदडा एवं भवानी शंकर शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय लक्ष्मणगढ़ द्वारा बूथ स्तरीय अधिकारियों की निर्वाचन में भूमिका एवं दायित्वों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।नायब तहसीलदार हनुमान सहाय मीणा ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। बूथ स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भवानी शंकर शर्मा ने कलस्टर कैम्पों से अवगत कराते हुए पात्र मतदाताओं के अधिक से अधिक संख्या में नाम जोड़ने का आव्हान किया। प्रोग्रामर महिपाल सिंह, निर्वाचन शाखा में कार्यरत शिक्षक कुलदीप सिंह दुर्गावत ,छगनसिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह द्वारा भी चुनाव सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button