चुरूताजा खबर

जन-जागरुकता बनेगी महामारी के खिलाफ हथियार- सैनी

जिलेभर में रंगोली बनाकर दिया कोरोना से जागरुकता का संदेश

चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित अभियान के तहत आज रविवार को जिलेभर में रंगोली बनाकर कोरोना से जागरुकता का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आकर्षक रंगोली बनाई गई एवं महामारी से लड़ने के उपायों पर जोर दिया गया। इसी सिलसिले में चूरू नगर परिषद परिसर में आकर्षक रंगोली सजाकर कोरोना से बचाव के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने का संदेश दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाई। इस मौके पर नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण, बचाव एवं लॉक डाऊन से प्रभावितों के प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने अथक प्रयास किए हैं। वर्तमान में भी राज्य सरकार द्वारा काफी प्रयास इस दिशा में किए जा रहे हैं, जिसके चलते राज्य में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है लेकिन हमें जन जागरुकता की दिशा में और प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जन-जागरुकता सबसे बड़ा हथियार साबित होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलें, भीड़ का हिस्सा नहीं बनें, मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बार-बार हाथ धोते रहें और सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करें। इस मौके पर कार्यवाहक आयुक्त इरफान अली, सहायक लेखाधिकारी गुगन राम, पीआरओ किशन उपाध्याय, कमलेश मील, इनायत अली, पार्षद शाहरूख खां, शकीला, गोकुल शर्मा, नदीम, सरोज सैनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू शर्मा, मदीना, कमला तंवर, सलोचना सैनी, मायादेवी, नीलम पारीक, सृष्टि कौशिक आद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button