ताजा खबरसीकर

राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समि​ति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर का दो दिवसीय दौरा कल से

सीकर, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समि​ति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 11 से 12 फरवरी 2025 को सीकर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक असलम खान ने बताया कि अध्यक्ष बाजौर 11 फरवरी 2025 मंगलवार को अपराह्न 3 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 5 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा सी.एल.सी ऑडिटोरियम पिपराली रोड़ सीकर में करगिल शहीद सम्मान समारोह में भाग लेंगे। अध्यक्ष बाजौर सी.एल सी. ऑडिटोरियम पिपराली रोड़ से सायं 6 बजे प्रस्थान कर सायं 6.15 बजे मलखेड़ा पहुंचेंगे रात्रि विश्राम मलखेड़ा में करेंगे। अध्यक्ष बाजौर 12 फरवरी को मलखेड़ा से प्रात: 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे सांगलिया लोसल पहुंचेंगे तथा लादूदास जी महाराज, श्री भगतदास जी महाराज एवं श्री बंशीदास जी महाराज की बरसी व समाधि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। अध्यक्ष बाजौर सांगलिया लोसल सीकर से प्रात: 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस सीकर पहुंचेंगे तथा सर्किट हाउस सीकर में आम जनसुनवाई दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक करेंगे। अध्यक्ष बाजौर सर्किट हाउस सीकर से सायं 6 बजे प्रस्थान कर सायं 6 बजे.15 बजे सीकर में निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सीकर से सायं 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button