सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शर्मा ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, उद्योग विभाग को विश्वकर्मा योजना, समाज कल्याण विभाग को पेंशन सत्यापन कार्य, पालनहार योजना में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग 6500 कृषि कनेक्शन करवाये साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में कनेक्शन करना सुनिश्चित करे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा कि 18 से 24 फरवरी तक अमृता हाट मेंला लगेगा जिसकी महिला अधिकारिता विभाग सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाल शिशु सम्प्रेषण गृह का जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा समय—समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को निर्देशित किया कि फैक्स के माध्यम से अधिकाधिक एफपीओ का गठन करें तथा फैक्स को किसान समृद्धि केन्द्र से जोडा जाए।उन्होंने हर ब्लॉक में एक एफपीओ गठन करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा सत्र में सभी विभाग अपने विभाग के प्रश्नों का प्रत्युत्तर समय पर भिजवायें तथा पीएचईडी विभाग जनता जल योजना में प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने रसद विभाग को एनएफएसए में पात्र लोगोें के पोर्टल पर नाम जुड़वाने , रसद विभाग खाद्य सुरक्षा अपील में 12 हजार 250 प्रकरण लम्बित है उनका निस्तारण संबंधित एसडीएम से करवायें।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, अतिरिक्त सीईओ शीशराम यादव,यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, पीएचईडी आर.के. राठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।