झुन्झुनूं, स्थानीय दुराना स्थित करियर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा वैदिक गणित पर दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने की। वर्कशॉप के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रो. डॉ. अनुराधा गुप्ता आचार्या दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स यूनिवर्सिटी ने वैदिक गणित के महत्व को बताते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की। वर्कशॉप के द्वितीय सत्र में प्रो. डॉ राकेश भाटिया, नेशनल कोऑर्डिनेटर वैदिक मैथमेटिक्स शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली ने वैदिक गणित के 16 सूत्र व 13 उपसूत्रों को समझाया। ढूकिया ने अतिथियों और शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों की अपनी कला को बेहतर बनाने और छात्रों को गणित में मजबूत आधार प्रदान करने के समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने इस आयोजन को संभव बनाने वाले सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. रीना कुमारी ने दो दिवसीय कार्याशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यशाला के संयोजक गणित विभाग के प्रमुख डॉ. कमलेश कुमार सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया कि इस कार्यशाला से नवीन शिक्षण विधियों का ज्ञान प्राप्त हुआ है जिससे निस्संदेह छात्र व छात्राओं को लाभ होगा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन पुष्पा ने किया।