
सीकर, जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 76 वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल शुक्रवार को जिला खेल स्टेडियम में हुई। अंतिम रिहर्सल के दौरान सीकर एडीएम रतन कुमार ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। राजस्थान पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, राजस्थान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड व सिविल डिफेंस की टुकड़ी ने कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पॉस्ट किया। पूर्वाभ्यास में करीब 800 स्कूली छात्र—छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूली छात्र—छात्राओं ने देशभक्ति सांस्कृतिक व पर्यावरण को लेकर एक से एक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।