21 जुलाई को सीकर में होगा एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर
अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित क्यूआर कोड के पोस्टर का किया विमोचन
सीकर, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 21 जुलाई 2023 को जिला स्टेडियम, सीकर में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जिला रोजगार अधिकारी सीकर राकेश चौधरी ने बताया कि राज्य में अब तक 13 सफल मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा चुका है। जिनमें लगभग 04 लाख बेरोजगार आशार्थियों ने पंजीकरण करवाया तथा इनमें से 38 हजार 810 बेरोजगार आशार्थियों का विभिन्न कम्पनियों में प्लेसमेंट ऑफर दिया जाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये गये।
जिला स्टेडियम, सीकर में 21 जुलाई को आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित जिमेदारियों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाली निजी कंपनियों और बेरोजगार अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित क्यूआर कोड के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि इस एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए कोई भी निजी कंपनी और बेरोजगार अभ्यर्थी इस क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, वरिष्ठ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास चौधरी, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी रोहित पारीक, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा, एपीआरओ राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।