चुरूताजा खबर

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक सुजानगढ़ आये

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक मंगलवार को सुजानगढ़ आये। अपनी विशेष ट्रेन के साथ रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जीएम टी.पी. सिंह जब सुजानगढ़ प्लेटफार्म पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ सैंकड़ो अधिकारियों की टीम भी पहुंची। निरीक्षण करने आई टीम ने स्टेशन पर व्यवस्थाएं देखी। वहीं जीएम टीपीसिंह को सुजानगढ़ की अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपे और रेल सुविधाओं में विस्तार किये जाने की मांग की। बसंत कुमार बोरड़ ने आरयूबी, आरओबी बनाये जाने की मांग की। सभापति सिकंदर अली खिलजी ने ट्रेक पर आने वाले पानी की समस्या के निवारण के लिए रास्ता निकालने की बात कही। वहीं यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने भी दिल्ली मेल का हरिद्वार तक विस्तार करने, बाढमेर से हावड़ा तथा जोधपुर से श्रीगंगानगर नई ट्रेन का संचालन करने, बीकानेर से डेगाना वाया सुजानगढ़ डेमू ट्रेन चलाये जाने, सुजानगढ़ रेलवे प्लेटफार्म को हाईलेवल किये जाने, शेड का विस्तार किये जाने की मांग की। कांग्रेस नेता बजरंगलाल सैन, मदनलाल सोनी, संजय ओझा ने जोधपुर से जयपुर वाया सुजानगढ़ नई ट्रेन शुरू किये जाने की मांग की। वहीं भाजपा की ओर से यशोदा माटोलिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, नारायण बैदी, खुशीराम चांदरा, गोपाल सोनी, हर्ष जालान आदि ने श्रीगंगानगर ने जोधपुर तक ट्रेन चलाये जाने, सालासर धाम को रेल लाईन से जोड़े जाने, डेगाना से बीकानेर सवारी गाड़ी चलाये जाने, प्लेटफार्म संख्या 2 पर शेड बनवाये जाने, प्लेटफार्म संख्या 1 पर कोच सूचक इंडीकेटर लगाये जाने, नोखा सीकर रेल लाइन का काम शुरू करवाये जाने सहित अनेक मांगे की। आम आदमी पार्टी के अमरचंद चौधरी ने भी रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की। निरीक्षण के दौरान जीएम ने डीआरएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मीडिया से बातबीत में जीएम टीपी सिंह ने कहा कि जो व्यवस्थाएं रेलवे से सम्बंधित हैं, वो हम करेंगे और जो कोई व्यवस्था सरकारों के स्तर तक की हैं, उनको आगे रखा जायेगा। वहीं जीएम के निरीक्षण को देखते हुए प्लेटफार्म पर साफ सफाई का कार्य ऐन वक्त तक जारी रहा, जिससे रेलवे स्टेशन एकदम चकाचक नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button