झुंझुनूं, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुधवार को सूचना सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ज़िले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं और कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ज़िले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में सूरजगढ़ पंचायत समिति ने जिले में प्रथम स्थान हासिल करने पर 2 लाख रुपए का पुरुस्कार मिला प्रधान बलवान सिंह, बीसीएमओ डॉ शैलेश कुमार, बीपीएम सुमेर सिंह को प्रशस्ति पत्र मिला। ग्राम पंचायत में चूड़ी चतरपूरा सरपंच मीना देवी, काजड़ा सरपंच मंजू देवी, भावथड़ी सरपंच सुनील कुमार, भाटीवाड़ सरपंच विजयपाल, बाय सरपंच तारा देवी पूनिया, बुडानिया सरपंच हनुमान प्रसाद, टमकोर सरपंच संतोष देवी, ह्नीमपुर सरपंच को रामनिवास, सांवलोद सरपंच प्रेम जगराज को 50–50 हजार रूपए की पुरस्कार जीता।जिसके उपलक्ष में उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वाले संस्थानों के प्रभारी चिकित्स्क, एएनएम, आशाओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ तेजपाल कटेवा, डॉ संदीप पचार, डॉ सत्यवीर सिंह, डॉ निशांत खान, डॉ अंकित खेदड़, डॉ राजेन्द्र गजराज, डॉ नवीन चाहर, डॉ सुनील मीणा, डॉ प्रियंका, डॉ अरविंद सैनी, डॉ विवेक, डॉ सुभिता, डॉ लोकेश, पंकज शर्मा आईंपास सहित एएनएम आशाओं को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि इस साल भारत सरकार ने इस कार्यक्रम की थीम “विकसित भारत की पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान” रखी गई है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, आरसी एचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह, सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, संजीव महला, आईपास संस्था के पंकज शर्मा सहित अनेक स्टॉफ और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।