झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय की एनसीसी सब यूनिट द्वारा कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट (डॉ) अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एनसीसी बटालियन चूरू मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष में करीब 37 एनसीसी कैडेट्स द्वारा अंडर ऑफिसर मोनू, प्रेमपाल और अनीश चौधरी के नेतृत्व में पौधा रोपण कार्यक्रम में लगभग 150 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इसके अलावा द्वारा पोस्टर मेकिंग एंड ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता के आयोजन में भी हिस्सा लिया गया। पोस्टर मेकिंग एंड ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अनंता सांडिल्य और डॉ नाजिया हुसैन ने किया। इसी कड़ी में फिल्म स्क्रीनिंग के तहत एनसीसी कैडेट्स के उत्साहवर्धन के लिए चंदू चैंपियन फिल्म का फिल्मांकन भी किया गया। इस अवसर पर जेजेटी प्रेसीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा लगाए गए पौधारोपण की तारीफ की। चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला ने भी कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में समय-समय पर यूनिवर्सिटी द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में निदेशक संपदा इंजी. बीके टिबड़ेवाला, डॉ राम दर्शन फोगाट, कैप्टन जय सिंह, डॉ उज्जवल, पीआरओ डा. रामनिवास सोनी, विभिन्न स्पोर्ट्स कोच एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।