सीकर, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन की प्राचार्य पूनम खेदड़ ने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए सीकर एवं नीमकाथाना जिले के कक्षा 5 में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किये गये है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Homel या
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है। वे अभ्यर्थी जिनकी जन्म तिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य है वे ही आवेदन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 शनिवार को आयोजित की जायेगी।